कई वर्षो से शिक्षकों के 20 हजार पद खाली
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डइलाहाबादेमें शिक्षक / शिक्षिकाओं की भर्ती के अभी तीन माह तक शुरूहोने के आसार नहंी दिख रहे है।शासन से मिल रही जानकारी के अनुसार चयन बोर्डके अध्यक्ष एवं 10 सदस्यों के लिए एक बार फिर से भर्ती के लिए आफ लाइन आवेदन लिया जा रहा है,यह आवेदन 15 जनवरी तक लिया जायेगा और उसके बाद आवेदन पत्रों की छंटाईहोगी और उसके बाद चयन प्रक्रिया शुरूहोगी। ऐसे में अभी कम से कम तीन माह का समय लगेगा।ऐसे में करीब 20 हजार शिक्षक - शिक्षिकाओं के भर्ती के कही से भी आसार नहीं दिख रहे है।जबकि चयन बोर्डमें वर्ष-2011, वर्ष2013 एवं वर्ष-2016 के तहत करीब 20 हजार शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचायरे के रिक्त पदों पर भर्तीशुरूहोनी है। इस भर्तीप्रक्रिया के समय से पूरा न होने पर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण प्रक्रिया वर्ष-2011 से पटरी से उतर चुकी है।
No comments:
Write comments