जनपद में हर बच्चे को आसानी से शिक्षा मुहैया कराने के लिए 24 नए प्राथमिक विद्यालयों की जरूरत है। शिक्षा विभाग की ओर से इस सम्बंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। नए साल में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
जनपद में 2150 प्राथमिक व 834 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें करीब तीन लाख बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं। इतने विद्यालयों के बाद भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जो परिषदीय विद्यालयों से असेवित हैं। शिक्षा विभाग ने ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। इन क्षेत्रों के आस-पास के विद्यालयों का जिक्र भी प्रस्ताव में किया गया है।
उन गांवों की आबादी व 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विवरण भी दिया गया है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 व नगर क्षेत्र के लिए दो विद्यालयों की जरूरत बतायी गई है। इसके अलावा खजनी ब्लाक के पकंडघाट में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाने का प्रस्ताव है।
इन स्थानों पर विद्यालय बनाने की है जरूरत: बेलघाट ब्लाक में गणोशपुर, गोला में बनकटा, पसरिया, सिसवा, झरकटा, भवनियापुर, जंगल कौड़िया में बेला, गायघाट, शिउरिया, चौकमाफी, औसिया, हिरुआ, कैंपियरगंज में कलन टोला सूरस, भागीपुर धरमपुर, मरहरी बखरिया, खजनी में शोहरा, कठरिया, तेतरिया, खोराबार में डुमरी, परकंजही, उरुवा में खरसादेउर, नगर क्षेत्र में नकहा नंबर एक व लक्ष्मीपुर।
No comments:
Write comments