महराजगंज : कोर्ट के आदेश पर निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) छनमन प्रसाद के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला खिलाड़ी ने शिक्षा अधिकारी पर एक लाख रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया है। श्यामदेउरवा थाने में खिलाड़ी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दिसंबर 15 में महराजगंज स्थित स्टेडियम में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में उसने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और वह विजेता भी बनी। प्रतियोगिता के बाद अधिकारी ने बुलाया और अपना परिचय देते हुए कहा कि एक लाख रुपये की व्यवस्था करा दो, शिक्षा विभाग में नौकरी लगवा देंगे। दो माह बाद उसने एक लाख रुपये खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिये। दो वर्ष तक शिक्षा अधिकारी टालते रहे। 28 नवंबर 17 को खंड शिक्षा अधिकारी ने शाम सात बजे परतावल चौराहे पर आकर नियुक्ति पत्र ले जाने का संदेश भेजा। वहां पहुंची तो सड़क किनारे खड़ी कार में अधिकारी बैठे मिले। उन्होंने कार मे बैठा लिया और कहा कि नौकरी के लिए कुछ और पैसे की व्यवस्था कर दो। तत्काल पैसे की व्यवस्था न होने की बात बताने पर अधिकारी ने कहा कि पैसा नहीं दे सकती तो मनमानी करने दो। अधिकारी के इशारे पर चालक कार से उतरकर दरवाजा लाक कर दिया। इसके बाद अधिकारी ने दुष्कर्म किया। धमकी दी कि यह बात किसी से कहना नहीं, शिकायत भी करोगी तो मुकदमा दर्ज नहीं होगा। दूसरे दिन श्यामदेउरवा थाने में रपट दर्ज न होने पर कोर्ट की शरण में गई। श्यामदेउरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बीईओ के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह मूलत: गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले हैं।
No comments:
Write comments