विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मांग की कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान पूरा मानदेय नहीं दिया गया। ऐसे में बकाया मानदेय जल्द जारी किया जाए वरना वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इसके बाद अधिकारियों ने शिक्षक नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया और उनके साथ चार जनवरी को इस मुद्दे पर बैठक करने का भरोसा दिलाया। फिलहाल अगर मांगें पूरी न हुईं तो आठ जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि वर्ष 2004 में विशिष्ट बीटीसी के तहत शिक्षक पद पर हम सभी का चयन हुआ था। इसका प्रशिक्षण अगस्त 2004 से शुरू हुआ और नियुक्ति दिसंबर 2005 व जनवरी 2006 में हुई। शासनादेश के अनुसार नियुक्ति तिथि तक मानदेय के रूप में 2500 रुपये प्रत्येक माह मिलना चाहिए था, लेकिन किसी को भी पूरा भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद उन लोगों ने कोर्ट में गुहार लगाई तो वहां से भी पूरा मानदेय देने का आदेश दिया गया, लेकिन आज तक शिक्षकों को उनका पूरा मानदेय नहीं मिल पाया। अगर जल्द मानदेय नहीं मिला तो आंदोलन होगा।
No comments:
Write comments