महराजगंज : वनटांगिया गांव के बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। जो बच्चे योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उसका लाभ दिलाया जाए। यह बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री का संभावित दौरा पहली जनवरी को है। ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित वनटांगिया क्षेत्र के सभी बच्चों को विभाग द्वारा संचालित स्वेटर वितरण, जूता-मोजा वितरण, बैग वितरण आदि योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल, श्यामसुंदर पटेल, राजेश कुमार, हेमवंत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, आरडी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments