महराजगंज : सदर कोतवाली थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चौपरिया में मंगलवार को शिक्षामित्रों के बीच हुए विवाद व मारपीट के मामले की जांच महिला उप निरीक्षक रंजना ओझा ने बुधवार को शुरू कर दी । जांच अधिकारी ने फोर्स के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी पर सफलता नहीं मिली। सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि वादी व प्रतिवादी दोनों के महिला होने के कारण जांच महिला उप निरीक्षक रंजना ओझा को सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस गिरफ्तारी में लगी है। शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
अवकाश में भी खुला रहा विद्यालय :
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को बंद करने के आदेश के बाद भी प्राथमिक विद्यालय चौपरिया बुधवार को खुला रहा। विद्यालय में मंगलवार को हुई मारपीट में नामजद महिला शिक्षा मित्र अनीता यादव दो लोगों के साथ मौजूद मिलीं। महिला शिक्षामित्र अनीता यादव ने बताया कि उच्चधिकारियों के आदेश पर अवकाश होने के बाद भी विद्यालय खोलना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है, इसलिए विद्यालय खोलना अनिवार्य है। हालांकि शाम चार बजे तक जांच के लिए अधिकारी विद्यालय पर नहीं आए।
अवकाश में भी खुला रहा विद्यालय :
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को बंद करने के आदेश के बाद भी प्राथमिक विद्यालय चौपरिया बुधवार को खुला रहा। विद्यालय में मंगलवार को हुई मारपीट में नामजद महिला शिक्षा मित्र अनीता यादव दो लोगों के साथ मौजूद मिलीं। महिला शिक्षामित्र अनीता यादव ने बताया कि उच्चधिकारियों के आदेश पर अवकाश होने के बाद भी विद्यालय खोलना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है, इसलिए विद्यालय खोलना अनिवार्य है। हालांकि शाम चार बजे तक जांच के लिए अधिकारी विद्यालय पर नहीं आए।
No comments:
Write comments