नई दिल्ली : अपने नाम के साथ विश्वविद्यालय शब्द का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों ने आखिरकार अपने नाम से विश्वविद्यालय शब्द को हटा दिया है। अधिकांश संस्थानों ने इसकी जानकारी भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दे दी है। यूजीसी ने संस्थानों के दावों की छानबीन कराने का फैसला लिया है। इसके बाद ही संस्थानों के नए नामों को लेकर नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा।
संस्थानों ने यह कदम यूजीसी की सख्ती के बाद उठाया है, जिसमें यूजीसी ने विश्वविद्यालय शब्द का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों से 30 नवंबर की शाम तक इसे हटाने के निर्देश दिए थे। यूजीसी ने ऐसा न करने वाले संस्थानों से डीम्ड का दर्जा छीनने की भी चेतावनी दी थी। यूजीसी ने जिन संस्थानों को यह चेतावनी दी थी, उनमें जैन, क्राइस्ट, येनपोया, लिंग्या, महर्षि मारकंडेश्वर, सिंबायोसिस इंटरनेशनल और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं।
No comments:
Write comments