बेसिक शिक्षा विभाग इटावा के संयोजन में टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार चौथी बार जनपद स्तरीय प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन नुमाइश पंडाल में किया गया। परीक्षा का समय 11 बजे से 1 बजे तक का था लेकिन प्रातः 8:30 से ही घने कुहरे के बाबजूद ताखा और महेवा आदि जगहों से छात्र अपने माता पिता के साथ आना प्रारंभ हो गए। 10 बजे तक पूरा पंडाल खचाखच भर चुका था। क्लब के जिला संयोजक और परीक्षा प्रभारी प्रांजल कुमार दुबे ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 2400 छात्रों ने आवेदन किया था गत वर्ष तक यह परीक्षा ब्लाक स्तर पर आयोजित की जाती थी इस वर्ष बढती संख्या के चलते इसे जिला स्तर पर आयोजित किया गया। परीक्षा में 1500 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी सिंह ने स्वयं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा का अवलोकन किया।
क्लब के महामंत्री अवनींद्र सिंह जादौन ने बताया टीचर्स क्लब द्वारा परीक्षा आयोजन से 2 माह पूर्व सभी विद्यालयों को निशुल्क प्रश्न संग्रह उपलब्ध कराया जाता है परीक्षा में कुल 100 प्रश्न का पेपर होता है जिसमे 70 प्रश्न संग्रह और 30 प्रश्न बाहर से आते हैं प्रश्न पत्र में गणित विज्ञान सामाजिक विषय हिंदी अंग्रेजी और तर्कशक्ति के प्रश्न सम्मलित किये जाते हैं परीक्षा दो अलग अलग स्तर प्राथमिक में कक्षा 3 से 5 और जूनियर में 6 से 8 तक के केवल सरकारी स्कूल के छात्र शामिल किये जाते हैं। यह परीक्षा बच्चों को नवोदय विद्याज्ञान और राष्ट्रिय छात्रब्रत्ति की परीक्षा के लिए तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिससे सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलती हैं। छात्रों को ओएमआर शीट भरने और परीक्षा के प्रारूप को समझने में मदद मिलती है। यह परीक्षा पूरी तरह निशुल्क है।
क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम लगभग 20 दिन बाद ओएमआर शीट के मूल्याङ्कन के बाद जारी होगा सभी छात्रों के प्राप्त नंबर की सूची बी आर सी के माध्यम से विद्यालयों तक विद्यालय तक पहुंचा दी जाएगी। दोनो स्तरों पर मेरिट प्राप्त करने बाले छात्रों को जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारीयों द्वारा नकद पुरुष्कार और शिक्षण सामिग्री तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
परीक्षा आयोजन में परीक्षा समिति के सदस्य श्याम किशोर राजपूत, मुकेश बाबू , नगेन्द्र सिंह , सत्येन्द्र कुमार, अनूप दीक्षित , विजय तिवारी, मुकेश यादव, अरुण पाण्डेय , संदीप कुमार,अर्चना दुबे , लक्ष्मीवेन तिवारी, मंजू यादव, तपन कुमार, अवधेश राजावत , राजेश जादौन, मंजू भदौरिया, मयंक चौहान, संजीव चतुर्वेदी, राहुल चौहान, सीमा सक्सेना, उदय पाल सिंह, ललित सक्सेना, योगेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार आनंद , कमलेश निराला आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Write comments