इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित राजकीय / सहायता प्राप्त / वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2018-19 की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन टेंडरों पर निरीक्षण दो जनवरी से शुरू हो जाएगा और कई चरणों की प्रक्रिया के बाद 29 जनवरी को पाठ्य पुस्तकें क्रय करने के लिए आदेश कर दिए जाएंगे। दो जनवरी को प्री-तकनीकी बिड पर चर्चा होने के साथ ही इसकी शुरूआत हो जाएगी।
■ पाठ्य पुस्तकों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया 15 जनवरी को होगी पूरी
■ माध्यमिक स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र से पहले किताबें होंगी उपलब्ध
माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने प्रदेश के विद्यालयों में इस बार सस्ती और नए कलेवर में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए ई-निविदा 22 दिसंबर को वेबसाइट पर ऑनलाइन आमंत्रित की है। इसके तहत प्री-तकनीकी बिड, तकनीकी बिड, वित्तीय बिड खुलने की अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि निविदाएं ऑनलाइन आने लगी हैं। दो जनवरी 2018 को प्री-तकनीकी बिड कार्यशाला होगी। 15 जनवरी को शाम छह बजे तक तकनीकी और वित्तीय बिडों को ऑनलाइन अपलोड करने की आखिरी तारीख है इसलिए उसी दिन शाम को तकनीकी बिड पर चर्चा होगी और उसके तीन दिन बाद वित्तीय बिड पर कार्यशाला होगी।
बताया कि 29 जनवरी को पाठ्य पुस्तकें छपवाने से लेकर बाजार में उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए जाएंगे जिससे कि 31 मार्च 2018 तक बाजार में नए शिक्षा सत्र से पहले ही पाठ़्य पुस्तकें उपलब्ध हो सकें।
No comments:
Write comments