महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शैक्षिक मेले में डायट व ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने अपने प्रदर्शनी व बौद्धिक स्तर को प्रदर्शित करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय को दूसरा तथा सरस्वती देवी महाविद्यालय को निचलौल को तीसरा स्थान मिला। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में डायट व 22 निजी कालेज के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने विभिन्न माडल का प्रदर्शन कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनी में वर्मी कंपोस्ट, डेयरी, विद्युत संयंत्र आदि की प्रदर्शनी लगा डायट के प्रशिक्षुओं ने कृषि प्रधान जिले में इसकी महत्ता को दर्शाते हुए अपनी सोच का प्रदर्शन किया था। वहीं ललिता सावित्री देवी के प्रशिक्षुओं ने डिजीटल इंडिया का माडल प्रस्तुत कर तकनीकी रूप से देश को मजबूत कराने के लिए किए जाने वाले प्रबंध की जानकारी प्रदान की थी। प्रशिक्षुओं के सोच के स्तर को पहले दिन मुख्य अतिथि समेत सभी ने सराहा था जिसका सम्मान उन्हें दूसरे दिन मिला जब उनके माडल को प्रदर्शनी का सबसे अच्छा माडल चुना गया। पहला स्थान प्राप्त करने के उपरांत डायट व ललिता सावित्री देवी के प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल उठे।
मेंहदी व सेमिनार में डायट तथा प्रश्नोत्तरी में भागीरथी व सरस्वती महाविद्यालय अव्वल:डायट परिसर में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में डायट की मुस्कान व फरीन ने पहला, राजेंद्र तारांचद महाविद्यालय की प्रियंका कांदू व ब्यूटी ने दूसरा व प्रभावती देवी की फैजिया परवीन व मनाती विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमिनार में डायट की पूनम गुप्ता व एहतेशाम ने पहला, माता रानी रूमाली देवी की पूजा जायसवाल व सपना पांडेय ने दूसरा व भागीरथी कृषक की रितिका गुप्ता व कल्याण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीरथी कृषक व सरस्वती देवी टिकुलहिया को पहला स्थान, बृजलाल व सरस्वती देवी दमकी को संयुक्त रूप से दूसरा व सिरताज सिंह व डायट को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। चित्रकला में रीना सैनी ने पहला तथा मुस्कान व अंकित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में मु. आरिफ ने पहला, संजय गांधी ने दूसरा व राहुल श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में संगीत विधा में संगीत में कौशल किशोर व नाटक में गंगा इंस्टीटयूट को पहला स्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता के संगीत विधा में कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय को पहला, राजेंद्र प्रसाद ताराचंद को दूसरा व ओमप्रकाश महाविद्यालय को तीसरा स्थान मिला। वहीं नाटक विधा में गंगा इंस्टीटयूट ने पहला, पंडित काशी दीक्षित महाविद्यालय ने दूसरा व गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन भी स्टाल पर पहुंच लोगों ने बढ़ाया ज्ञान :
बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग तथा केएमसी के स्टाल पर पहुंच दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं व अन्य लोगों ने जानकारी प्राप्त की। सभी ने अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया। अग्निशमन विभाग के स्टाल पर अग्निशमन अधिकारी व कर्मियों ने तथा बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग के स्टाल पर तैनात लोगों ने प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की।
मेंहदी व सेमिनार में डायट तथा प्रश्नोत्तरी में भागीरथी व सरस्वती महाविद्यालय अव्वल:डायट परिसर में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में डायट की मुस्कान व फरीन ने पहला, राजेंद्र तारांचद महाविद्यालय की प्रियंका कांदू व ब्यूटी ने दूसरा व प्रभावती देवी की फैजिया परवीन व मनाती विश्वकर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमिनार में डायट की पूनम गुप्ता व एहतेशाम ने पहला, माता रानी रूमाली देवी की पूजा जायसवाल व सपना पांडेय ने दूसरा व भागीरथी कृषक की रितिका गुप्ता व कल्याण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीरथी कृषक व सरस्वती देवी टिकुलहिया को पहला स्थान, बृजलाल व सरस्वती देवी दमकी को संयुक्त रूप से दूसरा व सिरताज सिंह व डायट को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। चित्रकला में रीना सैनी ने पहला तथा मुस्कान व अंकित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में मु. आरिफ ने पहला, संजय गांधी ने दूसरा व राहुल श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में संगीत विधा में संगीत में कौशल किशोर व नाटक में गंगा इंस्टीटयूट को पहला स्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता के संगीत विधा में कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय को पहला, राजेंद्र प्रसाद ताराचंद को दूसरा व ओमप्रकाश महाविद्यालय को तीसरा स्थान मिला। वहीं नाटक विधा में गंगा इंस्टीटयूट ने पहला, पंडित काशी दीक्षित महाविद्यालय ने दूसरा व गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन भी स्टाल पर पहुंच लोगों ने बढ़ाया ज्ञान :
बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग तथा केएमसी के स्टाल पर पहुंच दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं व अन्य लोगों ने जानकारी प्राप्त की। सभी ने अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया। अग्निशमन विभाग के स्टाल पर अग्निशमन अधिकारी व कर्मियों ने तथा बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग के स्टाल पर तैनात लोगों ने प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की।
No comments:
Write comments