महराजगंज : समेकित शिक्षा के देखरेख में ब्लाक संसाधन केंद्र सदर में सोमवार को सात ब्लाकों के 169 बच्चों को कृत्रिम उपकरण वितरित किया जाएगा। उपकरण वितरण से संबंधी सभी तैयारी को पूरा कर लिया गया है। दिव्यांग बच्चों के जीवन में मुश्किलें अधिक हैं। दिव्यांगता की स्थिति में न सिर्फ वह बल्कि परिवार के अन्य लोगों की भी परेशानी बढ़ जाती है। दिव्यांग होने के कारण उसे बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने समेकित शिक्षा के देखरेख में शिविर के माध्यम से जिले भर के 275 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिए जाने के लिए पात्र पाया गया था। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक के के सिंह ने बताया कि सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में पनियरा, परतावल, सिसवा, निचलौल, मिठौरा, घुघली व सदर ब्लाक के कुल 169 बच्चों को सदर बीआरसी में उपकरण वितरित होगा, वहीं बृजमनगंज ब्लाक संसाधन केंद्र में मंगलवार को लक्ष्मीपुर, नौतनवा, फरेंदा, धानी व बृजमनगंज ब्लाक से पात्र मिले कुल 106 बच्चों को उपकरण वितरित किया जाएगा।
No comments:
Write comments