महराजगंज : धनेवा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में सोमवार को कस्तूरबा गांधी की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ। के दौरान अपने खेल कौशल से प्रभावित करने वाली 'बा' की बेटियों को पुरस्कृत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौतनवां कस्तूरबा को ओवरआल चैम्पियन का खिताब मिला जबकि बृजमनगंज उपविजेता बना। खो-खो प्रतियोगिता में निचलौल कस्तूरबा की टीम ने पहला व सिसवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।1कबड्डी में नौतनवा ने पहला व धानी ने दूसरा तथा चार गुणा 100 रिले रेस में सिसवा ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गान व लोकगीत में बृजमनगंज ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंत्याक्षरी में सदर ब्लाक ने पहला व नौतनवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीटी व्यायाम में नौतनवा ने पहला व पनियरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकांकी में घुघली ने पहला व लक्ष्मीपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सिसवा की शहनाज व नौतनवा की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपविजेता टीम व व्यक्तिगत विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अकांक्षा समिति की अध्यक्ष नीता सिंह ने कहा कि खेल से जुड़कर बालिकाएं स्वयं, परिवार व समाज के विकास में योगदान दे सकती हैं। अध्यक्षता कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अतिथि का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य को बताया। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन पंकज कुमार मौर्य व अनामिका प्रजापति ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र पाल, परतावल श्यामसुंदर पटेल, फरेंदा हेमवंत कुमार, लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय, नौतनवा संतोष शुक्ल, सदर राजेश कुमार, पनियरा आरडी प्रसाद, सह समन्वयक रेयाज खां, सुधाकर राय, अमरनाथ तिवारी, वार्डन प्रभा त्रिपाठी, चित्रलेखा, शशि राय, सर्वदा तिवारी, नीलम त्रिपाठी, सुधा राव, रागिनी सिंह, निरूपमा चौधरी, पूनम सिंह, पूनम पांडेय, अमरेंद्र सिंह, अखिलेश, अनिरुद्ध निराला, अनीता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
गोरखपुर में दम दिखाएंगी कस्तूरबा की 80 से अधिक बालिकाएं :
विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा विद्यालयों की कुल 80 से अधिक बालिकाएं अपना दम दिखाएंगी। मंडलीय प्रतियोगिता के लिए व्यक्तिगत विधा के प्रथम व द्वितीय तथा टीम विधा व जूड़ो में पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार से प्रारंभ हो रही मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सोमवार को रवाना किया गया। मंडलीय प्रतियोगिता में टीम के साथ फरेंदा व बृजमनंगज की वार्डन, बृजमनगंज के व्यायाम शिक्षक व सदर की मुख्य रसोईया भी साथ जाएंगी।
व्यक्तिगत विधा में इन खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा :
100 मी. दौड़ में निचलौल की अनिता ने पहला व नौतनवा की नीलम ने दूसरा, 200मी. दौड़ में सिसवा की शहनाज ने पहला व पनियरा की प्रियंका ने दूसरा तथा 400मी. दौड़ में सिसवां की शहनाज ने पहला व जानकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व संजनी ने दूसरा तथा उंची कूद में फरेंदा की नेमा ने पहला व बृजमनंगज की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चक्र क्षेपण में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व मिठौरा की पूजा ने दूसरा, गोला क्षेपण में धानी की राधना ने पहला व बृजमनगंज की लक्ष्मी ने दूसरा तथा भाला क्षेपण में सदर की सोनिका ने पहला व घुघली की संगीता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूड़ो के विभिन्न भर वर्ग में फरेंदा की पूजा, वन ग्राम निचलौल की सोनी व रिंकू, मिठौरा की अंशिका, बृजमनगंज की लक्ष्मी तथा नौतनवा की पिंकी व सिया सिंह को पहला स्थान मिला।
गोरखपुर में दम दिखाएंगी कस्तूरबा की 80 से अधिक बालिकाएं :
विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली कस्तूरबा विद्यालयों की कुल 80 से अधिक बालिकाएं अपना दम दिखाएंगी। मंडलीय प्रतियोगिता के लिए व्यक्तिगत विधा के प्रथम व द्वितीय तथा टीम विधा व जूड़ो में पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार से प्रारंभ हो रही मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सोमवार को रवाना किया गया। मंडलीय प्रतियोगिता में टीम के साथ फरेंदा व बृजमनंगज की वार्डन, बृजमनगंज के व्यायाम शिक्षक व सदर की मुख्य रसोईया भी साथ जाएंगी।
व्यक्तिगत विधा में इन खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा :
100 मी. दौड़ में निचलौल की अनिता ने पहला व नौतनवा की नीलम ने दूसरा, 200मी. दौड़ में सिसवा की शहनाज ने पहला व पनियरा की प्रियंका ने दूसरा तथा 400मी. दौड़ में सिसवां की शहनाज ने पहला व जानकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व संजनी ने दूसरा तथा उंची कूद में फरेंदा की नेमा ने पहला व बृजमनंगज की लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चक्र क्षेपण में नौतनवा की लक्ष्मी ने पहला व मिठौरा की पूजा ने दूसरा, गोला क्षेपण में धानी की राधना ने पहला व बृजमनगंज की लक्ष्मी ने दूसरा तथा भाला क्षेपण में सदर की सोनिका ने पहला व घुघली की संगीता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूड़ो के विभिन्न भर वर्ग में फरेंदा की पूजा, वन ग्राम निचलौल की सोनी व रिंकू, मिठौरा की अंशिका, बृजमनगंज की लक्ष्मी तथा नौतनवा की पिंकी व सिया सिंह को पहला स्थान मिला।
No comments:
Write comments