छह फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा को उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी चुनौती के रूप में ले रही है। शुचिता बनाए रखने के लिए सरकार इसे खुद की भी परीक्षा मानती है लिहाजा सरकार का पूरा फोकस नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने पर रहेगा। अगर किसी केंद्र पर नकल की जानकारी मिली तो केंद्र व्यवस्थापकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निगरानी के लिए हर परीक्षा केंद्र के अंदर सीसीटीवी जरूरी है। परीक्षाओं के दौरान बाकायदा रिकार्डिग होनी चाहिए। ये बातें पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षामंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहीं। वह शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
उन्होंने कहा कि नकल मुक्त परीक्षाएं कराने को लेकर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करेंगे, उसके लिए तैयार रहें। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा और एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई होगी। यह आजादी के बद्ध माध्यमिक शिक्षा में बड़ा बदलाव होगा।राज्य
No comments:
Write comments