विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में अब पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) होगी। सभी विभागाध्यक्ष निश्चित अंतराल पर अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे। वहीं विद्यार्थियों की क्लास में नियमित उपस्थिति हो इसके लिए भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्यो को पत्र भेजकर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मकसद प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच बेहतर संवाद बनाना है, ताकि छोटी-छोटी बातों पर कैंपस में धरना प्रदर्शन न हो।
सीएम की ओर से 15 बिंदुओं पर विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों को अमल कर स्वस्थ माहौल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि हॉस्टल व कैंपस में बाहरी शरारतीतत्वों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए, ताकि अच्छे विद्यार्थियों को अध्ययन में अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े। प्राक्ट्रोरियल बोर्ड के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल बनाया जाए। कैंपस में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि छेड़खानी आदि की घटनाएं न हों।
अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एसपी खरे की ओर से भेजे गए मुख्यमंत्री के इस पत्र में यह भी कहा गया है कि कैंपस व उसके बाहर छात्र संगठनों के द्वारा आयोजित किए जाने वाले शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति जरूर ली जाए। विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास हो। संबंधित खबर
उपद्रवी छात्र अच्छे विद्यार्थियों की पढ़ाई में न बनें व्यवधान
No comments:
Write comments