जालौन :राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन के प्रतिनिधि मंडल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने पद व प्राधिकार के दुरुपयोग की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। डीएम के आदेश के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बीआरसी भिटारा आकर शिकायत की हकीकत परखी और शिक्षकों के बयान लिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. विनोद कुमार गौतम के ऊपर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी जांच करने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार बुधवार को पहुंचे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लाक अध्यक्ष लालजी पाठक व दुर्गा प्रसाद भास्कर प्रधानाचार्य जूनियर विद्यालय रूरा मललू ने अपनी बात रखी। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने शैक्षिक महासंघ द्वारा की गई 13 सूत्री शिकायत की बिन्दुवार जांच की। सूत्र बताते हैं कि पता चला कि जिन विद्यालयों में पैसा स्थानांतरण किया गया वहां पर शिक्षकों ने विद्यालय में आवश्यक कार्य कराया गया है। अध्यापकों ने मजिस्ट्रेट से कहा-कार्यों का वह भौतिक सत्यापन कर लें जिससे सब स्पष्ट हो जायेगा। जांच अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी के समर्थन में अरुण कुमार मिश्र, अनिल सिंह, विद्या सागर मिश्र, प्रशान्त पुरवार, अभिषेक पुरवार, अरविन्द श्रीवास्तव, बृजेन्द्र दूरवार आदि अध्यापकों ने अपने बयान दिए, वहीं अध्यापक बृजेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र राजपूत, इलयास मंसूरी, अरूण पांचाल ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ बयान दर्ज कराए। महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत अध्यक्ष संघर्ष समिति इलयास मंसूरी, अशोक तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान आदि ने 27 दिसंबर 17 को जिलाधिकारी से शिकायत की थी। खंड शिक्षा अधिकारी डा. विनोद गौतम ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ के निर्देश पर जरूरी निर्देश दिए थे। जांच अधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच पूरी करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी।
No comments:
Write comments