महराजगंज : सरस्वती पूजन एवं वार्षिकोत्सव समारोह में प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिसवा के बीईओ धर्मेंद्र पाल तथा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विद्यार्थियों ने मद्यपान निषेध, साक्षरता, देशभक्ति, हास्य व्यंग, एकांकी तथा राष्ट्रीय सामाजिकता से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान भूखल साहनी व प्रधानाध्यापक दीनानाथ शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान सह-समन्वयक अरुण कुमार सिंग, लालबिहारी, अब्दुल रज्जाक, विद्यासागर पाण्डेय, सत्यवान दुबे, जितेन्द्र सिंह, प्रभाकर दुबे आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments