राज्य परियोजना कार्यालय से सह समन्वयकों के कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट तलब की गयी है। निदेशक डॉ वेदपति मिश्र के निर्देश के बाद इनके कार्यों की पड़ताल की कवायद शुरू हो गयी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट 25 जनवरी तक रिपोर्ट मांगा है।
परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों को शिक्षण कार्य में मदद करने के लिए ब्लॉकवार सह समन्वयकों की तैनाती है। इनको अध्यापकों को शिक्षण अधिमग सामग्री के साथ ही नवाचारों से अवगत कराने के साथ ही शिक्षकों को शैक्षिक सपोर्ट देना है। जिससे शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। एबीआसी के कार्यों का बीईओ को मूल्यांकन करना है। खंड शिक्षा अधिकारियों को मॉनीटरिंग करना है। निदेशक ने इनके सहयोग से बेहतर हुए स्कूलों की जानकारी मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि बीईओ से रिपोर्ट मांगा गया है
No comments:
Write comments