महराजगंज: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को डीएम से मुलाकात की तथा अपने मांगों से संबंधित व मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उम्मीद जताई कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा। जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था के बंद होने से शिक्षकों व कर्मचारियों को बड़ी क्षति उठानी पड़ रही है। शिक्षक संगठनों ने ने इसे लेकर स्थानीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कई बार पत्र लिखा मगर अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई, जिससे उनमें आक्रोश है। अपने ज्ञापन में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षकों को पुराने पेंशन से आच्छादित किए जाने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति किए जाने, राज्यकर्मियों की भांति बेसिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की भांति 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त करने, जूनियर के शिक्षकों को एलटी ग्रेड का वेतनमान देने, परिषदीय शिक्षकों को विधान परिषद निर्वाचन में मतदान का अधिकार देने, शिक्षक पाल्यों को 10 अंकों का भारांक दिए जाने, शिक्षकों को शत-प्रतिशत प्रोन्नति वेतनमान देने तथा शिक्षकों को एमडीएम, ड्रेस वितरण व बीएलओ आदि कार्य से मुक्ति दिए जाने की की है। ज्ञापन देने के दौरान महामंत्री उपेंद्र पांडेय, नरेंद्र कुमार, संजय राय, रवींद्र शर्मा, ब्रजेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments