जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किए परिषदीय शिक्षकों की काउंसलिंग रविवार को पूरी हो गई। दो दिवसीय काउंसलिंग के पहले दिन 392 तथा दूसरे दिन रविवार को 882 शिक्षकों ने दूसरे जिले के लिए काउंसलिंग कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की देख-रेख में जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रवींद्रनगर में पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू हुई दूसरे दिन की काउंसलिंग में हाटा, सुकरौली, पडरौना, कसया व फाजिलनगर सहित पांच ब्लाक में कार्यरत शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। विभाग के अनुसार दूसरे दिन निर्धारित चार बजे तक कुल 882 शिक्षकों ने काउंसिलिंग कराई। अंतरजनपदीय तबादले के लिए कुल 1282 शिक्षकों ने आवेदन किया था। आवेदन किए शिक्षकों में आठ शिक्षक दो दिवसीय काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कसया धीरेंद्र त्रिपाठी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, रामकुमार मिश्र, संदीप राय, अजय तिवारी मनीष आदि उपस्थित रहे।
बीएसए राव ने कहा कि दो दिवसीय काउंसलिंग में कुल 1274 शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई है। स्थानांतरण शासन स्तर से होना है, विभाग द्वारा रिपोर्ट शीघ्र ही शासन को भेज दिया जाएगा।
No comments:
Write comments