इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा गुरुवार को खत्म हो गई है। योगी सरकार की सख्ती के कारण इस बार परीक्षा में कई नायाब रिकॉर्ड बने हैं। यह परीक्षा 14 दिन तक चली और पहली बार 12 दिन तक परीक्षा छोड़ने वालों का तांता लगा रहा, यही नहीं अंतिम दिन भी 1126 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान से किनारा किया है। जितने परीक्षार्थियों ने केवल हाईस्कूल का इम्तिहान छोड़ा है, उतने परीक्षार्थी पिछले वर्षो की पूरी परीक्षा यानि हाईस्कूल व इंटर में मिलाकर इम्तिहान छोड़ते आए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2018 बीते छह फरवरी को एक साथ शुरू हुईं। नकल पर प्रभावी अंकुश लगने के कारण पहले दिन ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि पहले दिन से परीक्षा छोड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंतिम दिन तक बरकरार रहा। ज्ञात हो कि पिछले वर्षो में परीक्षा शुरू होने के सप्ताह भर तक परीक्षार्थी भागते रहे हैं, उसके बाद उपस्थिति स्थिर हो जाती रही है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में देश की अन्य भाषाओं व कंप्यूटर परीक्षा में ही किसी ने परीक्षा नहीं छोड़ी, बाकी हर दिन ‘तू चल मैं आता हूं’ की कहावत दोहराई जाती रही। बोर्ड प्रशासन, शैक्षिक व प्रशासनिक अफसरों ने इसकी परवाह किए बगैर परीक्षा में नकल रोकने को मुस्तैद रहे।
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा में इम्तिहान छोड़ने का सिलसिला अभी जारी है। चौदहवें दिन भी 1238 और परीक्षार्थियों ने इम्तिहान से किनारा कर लिया है, जबकि प्रदेश भर में 23 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। दो परीक्षार्थियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। इनमें मथुरा व गोरखपुर जिले का एक-एक परीक्षार्थी शामिल है।
बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को हाईस्कूल में संस्कृत की परीक्षा के साथ इम्तिहान पूरा हो गया है। वहीं इंटर में उर्दू प्रथम प्रश्नपत्र, रसायन विज्ञान और व्यापारिक संगठन व पत्र व्यवहार के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा पहली व दूसरी पाली में हुई। इसमें प्रदेश भर में हाईस्कूल में छह बालक व एक बालिका और इंटर में 12 बालक व चार बालिका सहित कुल 23 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। ऐसे में अब तक हाईस्कूल में 378 बालक, 134 बालिका और इंटर में 271 बालक, 94 बालिकाओं सहित कुल 877 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष चौदह दिनों की परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थियों के लिहाज से आधे से भी कम है।
वहीं, गुरुवार को तक दो परीक्षार्थियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। अब तक कुल 84 पर एफआइआर दर्ज हुई है। गुरुवार को हाईस्कूल में 1126 व इंटरमीडिएट में 109 और परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ा है। अब तक हाईस्कूल में छह लाख 31 हजार 61 व इंटर में चार लाख 31 हजार 499 सहित कुल 10 लाख 62 हजार 560 परीक्षार्थी किनारा कर चुके हैं। यह बोर्ड परीक्षाओं के इतिहास में इम्तिहान छोड़ने की यह सबसे अधिक संख्या है।
No comments:
Write comments