केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हो रही हैं। इससे पहले सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षार्थियों को काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जिसके तहत एक फरवरी से 13 अप्रैल तक प्रशिक्षित प्रधानाचार्य फोन, इंटरनेट व समाचार पत्रों के जरिए परीक्षार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने में मदद करेंगे।
सीबीएसई के अनुसार, काउंसलिंग के लिए विशेष प्रशिक्षित 91 प्रधानाचार्यो की सेवा ली जाएगी। इनमें से 71 काउंसलर भारत तो 20 काउंसलर नेपाल, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, कुवैत, सिंगापुर, कतर और जापान में संबद्ध स्कूलों के बच्चों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं, इसके साथ ही सीबीएसई ने परीक्षा से जुड़ी चिंताओं, तनाव या अन्य सवालों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8004 भी जारी किया है। छात्र व अभिभावक सुबह 8 से रात 10 बजे तक अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए फोन कर सकते हैं। साथ ही सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड परीक्षार्थियों के सवालों का जवाब देने के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्रों की मदद भी ली जाएगी। जिसके तहत विशेषज्ञ सवाल-जवाब के जरिए परीक्षार्थियों की समस्याओं का निदान करेंगे। सीबीएसई का कहना है कि ये काउंसलर ना सिर्फ परीक्षा का तनाव दूर करेंगे बल्कि परीक्षा की तैयारी करने संबंधी सुझाव भी देंगे
No comments:
Write comments