महराजगंज : जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए शिक्षकों से मांगे गए आवेदन में मानक से कम आवेदन मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर 26 फरवरी कर दी है। आवेदन की तिथि बढ़ने से शिक्षकों को एक और अवसर मिला है। शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कांवेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला कर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जाए। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने व सुधारने के लिए प्रत्येक ब्लाक में बेहतर कार्य करने वाले पांच-पांच विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की पहल की जा रही है। सभी ब्लाकों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों ने संबंधित ब्लाक में बेहतर शिक्षण देने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर सूची विभाग को मुहैया करा दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों को देखा जाएगा तथा विद्यालयों के चयन पर अंतिम मुहर लगाई जानी है। विभाग ने अंग्रेजी माध्यम के 60 प्रधानाध्यापक व 300 शिक्षक पद के लिए आवेदन मांगते हुए 20 फरवरी को अंतिम तिथि निर्धारित की थी। सूत्रों के मुताबिक अंतिम तिथि बीतने के बाद विभाग के पास 360 के सापेक्ष 100 से अधिक आवेदन आए हैं। मानक से कम आवेदन देख विभाग ने शिक्षकों को आवेदन के लिए एक और अवसर देने का मन बनाया है।
अवसर से आवेदन बढ़ने की उम्मीद- बीएसए : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि आवेदन की तिथि बढ़ने से आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 26 फरवरी तक आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अवसर से आवेदन बढ़ने की उम्मीद- बीएसए : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि आवेदन की तिथि बढ़ने से आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 26 फरवरी तक आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments