महराजगंज : स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं छात्राओं के सुविधा के दृष्टिगत 214 जूनियर विद्यालयों में बनेंगे इंसीनरेटर, 17 लाख 12 हजार रुपये विद्यालय प्रबंध समिति खातों में हुए प्रेषित
महराजगंज : जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के सुविधा के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 214 जूनियर विद्यालयों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने की व्यवस्था के लिए इंसीनरेटर (कार्बनिक रसायन वाली सामग्री जलाने की मशीन) बनवाने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसके लिए 17 लाख 12 हजार रुपये की धनराशि भी विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेज दिया है। परिषदीय स्कूलों में बेहतर साफ-सफाई को लेकर आए दिन शिकायतें आती हैं। स्कूलों में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर व निष्प्रयोज्य सामान भी फेंके पाए जाते हैं जो स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के दृष्टि से भी ठीक नहीं हैं। स्कूल के वातावारण को शुद्ध रखने, स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा छात्राओं के सुविधा के दृष्टिगत सरकार ने इंसीनरेटर बनवाने की व्यवस्था बनाई है। प्रत्येक विद्यालय में आठ हजार रुपये से दो फीट लंबा, दो फीट चौंड़ा व चार फीट उंचा चिमनीयुक्त इंसीनरेटर बनेगा। इंसीनरेटर के बन जाने से स्कूल में व्याप्त गंदे सामग्रियों को न सिर्फ उसमें जला कर निस्तारित कर दिया जाएगा बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के लिहाज से भी राहत दी जा सकेगी। विभाग ने इंसीनरेटर निर्माण के लिए धनराशि को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में प्रेषित कर दिया है। इंसीनरेटर बन जाने से स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा।
मिठौरा व फरेंदा ब्लाक में बनेंगे सर्वाधिक 25 इंसीनरेटर :
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले मे कुल 214 इंसीनरेटर बनाने की बात कही है। जिसमें से मिठौरा व फरेंदा ब्लाक में सर्वाधिक 25-25, लक्ष्मीपुर में 23, सिसवा व नौतनवा में 21-21, सदर में 20, बृजमनगंज में 19, परतावल में 18, निचलौल में 15, घुघली में 14, पनियरा में आठ व धानी में सबसे कम पांच इंसीनरेटर बनाने के लिए धन जारी किया गया है।
स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि इंसीनरेटर बनने से जूनियर विद्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। इसके जरिये कूड़े-करकट व गंदे सामग्रियों का निस्तारण हो सकेगा।
No comments:
Write comments