महराजगंज : नौकरी पर ग्रहण लगने के कारण सदमें से अपनी जान गंवा चुके 400 से अधिक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला इकाई ने रविवार को सदर बीआरसी से सक्सेना चौक तक कैंडल मार्च निकाला। सक्सेना चौक पहुंच शिक्षामित्रों ने कैंडल जला उन्हें याद किया। कैंडल मार्च कार्यक्रम से पूर्व शिक्षक भवन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करने की दिशा में पहल करे। राज्य सरकार द्वारा दिवंगत शिक्षामित्रों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिला संरक्षक सनंदन पांडेय ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर पद पर बने रहते हुए योग्यता पूरी करने का आदेश जारी करे। महामंत्री शैलेंद्र नायक ने कहा कि शिक्षामित्रों के नियुक्ति संबंधी नियमावली को सरकार ने ही बनाया था। शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द कर उनकी समस्याओं को बढ़ाने का कार्य किया गया है। सभी शिक्षामित्र धैर्य बनाए रखें, संघर्ष का सुखद परिणाम सामने आएगा। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष मुन्नू निषाद, राकेश मणि, मनोज सिंह, परवेज, राजेंद्र राय, गोपाल यादव, ओमप्रकाश त्रिपाठी, इस्तफा हुसैन, उदयराज, अनिल सिंह, लल्लन चौहान, अनिल उपाध्याय, साजिद खां, राजेश धर द्विवेदी, रमाकांती त्रिपाठी, राजेंद्र गुप्ता, महेंद्र वर्मा, बैजनाथ वर्मा, अरविंद, कांति देवी, अनीता मिश्र, ज्ञानमती, कुसुम, सावित्री वर्मा, विमला, सरोज मौर्या, मीना सिंह आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
No comments:
Write comments