महराजगंज : जिले के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से कराई गई विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में जिले के कुल 54 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफल परीक्षाíथयों में 28 बालक व 26 बालिकाएं हैं। सफल परीक्षाíथयों को 25 फरवरी को गीडा में मुख्य परीक्षा देनी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में धन के अभाव में गरीब परिवार के लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पाते। ऐसे परिवार के मेधावी बच्चों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार व शिवनगर फाउंडेशन द्वारा विद्याज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिले से कक्षा पांच में अध्ययनरत राजकीय प्राथमिक, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के 1998 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था तथा लगभग 1000 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो जिले में 54 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। सफल परीक्षाíथयों में लक्ष्मीपुर ब्लाक के 21, पनियरा ब्लाक के 14, सदर के सात, घुघली के पांच, मिठौरा के दो तथा अन्य ब्लाकों के एक-एक परीक्षार्थी हैं। सफल परीक्षाíथयों की परीक्षा 25 फरवरी को बुद्धा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, सेक्टर सात गीडा में होगी। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। 10 बजे से 11 बजे तक उन्हें पंजीकरण करना होगा। सुबह 11 बजे से अपरान्ह सवा तीन बजे तक परीक्षा होगी।
आनलाइन होगी मुख्य परीक्षा : डीसी
छातजिला समन्वयक सहभागिता केडी मिश्र ने कहा कि सफल परीक्षाíथयों की मुख्य परीक्षा आनलाइन होगी। सफल परीक्षाíथयों को परीक्षा के दौरान पिता व स्वयं के अभिलेख की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में संबंधित बीआरसी अथवा बीएसए कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
आनलाइन होगी मुख्य परीक्षा : डीसी
छातजिला समन्वयक सहभागिता केडी मिश्र ने कहा कि सफल परीक्षाíथयों की मुख्य परीक्षा आनलाइन होगी। सफल परीक्षाíथयों को परीक्षा के दौरान पिता व स्वयं के अभिलेख की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में संबंधित बीआरसी अथवा बीएसए कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Write comments