यूपी बोर्ड परीक्षा : सामूहिक नकल में प्रिंसिपल समेत तीन गिरफ्तार, एक लाख 80 हजार ने छोड़ी परीक्षा, डिप्टी सीएम ने भी गोंडा और जौनपुर में मारा छापा
जेएनएन, इलाहाबाद : नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा का दावा पहले दिन ही हवा होते दिखा। नैनी स्थित एक इंटर कालेज में सामूहिक नकल कराते समय प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षक और सहायक अध्यापक रंगे हाथ पकड़े गए। तीनों के खिलाफ नैनी थाने में केस दर्ज कर किया गया है। जमुनीपुर कोटवा, शंकरगढ़ में भी दो छात्र नकल करते पकड़े गए। 1एसटीएफ के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक नैनी के एडीए कालोनी स्थित बाल भारती इंटर कालेज में नकल की सूचना मिली थी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के सामान्य हंिदूी के पेपर में कक्ष संख्या छह में सामूहिक नकल कराई जा रही थी। प्रिंसिपल शिव प्रसाद सिंह, कक्ष निरीक्षक अनिल तिवारी और सहायक अध्यापक शिव शंकर मिश्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी के मुताबिक इमला बोल कर नकल कराई जा रही थी। प्रिंसिपल और टीचरों के हाथ में पेपर प्रश्न और उत्तर पुस्तिका थी। इससे पहले एसटीएफ ने तमाम स्कूलों में सुबह की पाली में भी छापामारी की थी। मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज जमुनीपुर कोटवा में नकल करते एक छात्र को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ा। राजा कमलाकर इंटर कालेज, शंकरगढ़ में केंद्र व्यवस्थापक ने इंटर के एक छात्र को नकल करते पकड़ा।
उधर प्रतापगढ़ में डीआइओएस नेसरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज तिना लालगंज में परीक्षा कक्ष के बगल स्थित खाली कक्ष में नकल सामग्री पकड़ी। एक कक्ष में परीक्षार्थी के पास से मोबाइल मिला तथा सीसीटीवी बंद पाया गया। उन्होंने केंद्र को डिबार करने की संस्तुति करते हुए केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआइआर का निर्देश दिया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन नकल पर नकेल ने व्यापक रूप से असर दिखाया। प्रदेश भर में दो पालियों में हुई परीक्षा में एक लाख 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी मैदान से भाग खड़े हुए। वहीं उड़न दस्तों ने 16 नकलचियों को रंगे हाथ धर दबोचा। इनके अलावा प्रबंधक और केंद्र व्यवस्थापक भी नकल कराने के आरोप में धरे गए। कई जगह मुकदमे भी दर्ज कराए गए। कुछ जिलों में गड़बड़ी भी सामने आई है। शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई, जिससे नकल पर कड़ा अंकुश लगा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए व्यापक रूप से इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी गई।
No comments:
Write comments