इलाहाबाद : इस बार की बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने में काफी हद तक बोर्ड को भले ही कामयाबी मिली हो लेकिन, परीक्षा को लेकर निदेशक भी मानते है कि इस बार गलत प्रश्नपत्र खुलने की घटनाएं बढ़ी हैं। अभी तक की सूचनाओं के हिसाब से जहां कई जिलों में घबराहट और हड़बड़ी में गलत प्रश्नपत्र खुले हैं, तो कई जिले ऐसे भी रहे जहां जानबूझकर ऐसा किया है।
सभी मामलों की जांच भी कराई जा रही है जिससे उस पर भी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि यह मामले बड़ी संख्या में इसीलिए सामने आ सके, क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा आदि का प्रबंध किया गया था। वहीं, कई घटनाएं पहले दिन छिपा ली गई लेकिन, शिकायत मिलने पर वहां कड़ी कार्रवाई हुई है। ऐसे मामले पिछले वर्षो में भी होते रहे होंगे लेकिन, प्रमाण न मिलने से वह दब जाते थे। इस बार की परीक्षा हर मामले में मिसाल कायम कर रही है।
No comments:
Write comments