जागरण संवाददाता, खड्डा, कुशीनगर: विकास खंड खड्डा के गांव बंजारीपट्टी स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार की सुबह 10 बजे से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। मतगणना के बाद गोपाल चौहान अध्यक्ष व श्यामसुन्दर वर्मा मंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। कुल 412 मतदाताओं में से 365 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुछ शिक्षकों ने मतदान का बहिष्कार किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोपाल चौहान को 223, ओमप्रकाश गिरी को 88 व लक्ष्मण प्रसाद को 54 मत मिले। चौहान सर्वाधिक मत पाकर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए। मंत्री पद के उम्मीदवार श्यामसुंदर वर्मा को 162, कृष्णमुरारी सिंह को 104 व ओंकारनाथ शर्मा को 99 मत मिले। चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन के बाद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तीन नए शिक्षकों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। इसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर नए शिक्षकों ने हंगामा करते हुए मतदान का बहिष्कार व प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। अध्यक्ष पद के लिए गोपाल चौहान, ओमप्रकाश गिरी, लक्ष्मण प्रसाद व अनुप श्रीवास्तव, मंत्री पद के लिए ओंकारनाथ शर्मा, श्यामसुंदर वर्मा, कृष्णमुरारी सिंह, संजय सिंह, कुंवर प्रताप गुप्त ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जांच के दौरान चुनाव अधिकारी जिला मंत्री राजकुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल अनुप श्रीवास्तव व मंत्री पद के संजय सिंह व कुंवर प्रताप गुप्त का पर्चा अर्हता पूर्ण न करने की वजह से खारिज कर दिया। हंगामा की सूचना पर पीआरवी पुलिस व थानाध्यक्ष संजय मिश्र मयफोर्स पहुंच शिक्षकों को समझाया बुझाया। चुनाव अधिकारी सिंह का कहना है कि संगठन के नियमानुसार जिन शिक्षकों की सेवा तीन वर्ष पूर्ण नहीं है, वे मतदाता तो होंगे, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए अर्ह नहीं हैं। जबकि टीईटी उत्तीर्ण नए शिक्षक धर्मप्रकाश पाठक आदि का कहना था कि नियमावली में स्पष्ट है कि यह प्रतिबंध नव नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।
No comments:
Write comments