गगहा क्षेत्र के मझगांवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रओं में चिकनपाक्स फैलने की सूचना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी शनिवार को विद्यालय पहुंचे और पीड़ित छात्रओं से मुलाकात कर वार्डेन से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने छह फरवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित कर छात्रओं को परिजनों के साथ घर भेजने का आदेश दिया।
शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने विद्यालय के कक्षाओं सहित शयनकक्ष का निरीक्षण किया। इसी बीच रसोइया कुसुमावती को भी चिकनपाक्स की पुष्टि होने के बाद बाद उन्होंने विद्यालय को छह फरवरी तक बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में बची अन्य बालिकाओं को अपने वाहन से घर पहुंचाने का निर्देश दिया। विद्यालय में छुट्टी घोषित होने के बाद अभिभावक बच्चों को अपने-अपने घर लेकर चले गए। आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को चिकनपाक्स फैलने से तीन दर्जन से अधिक बालिकाओं के पीड़ित होने की सूचना पर तमाम अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर बालिकाओं को घर ले जाने की मांग की थी। इसके बाद वार्डेन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विद्यालय में छुट्टी घोषित करने की मांग की थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा के चिकित्सक बीके वर्नवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने भी विद्यालय की छात्रओं व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में रसोइया भी बीमारी की चपेट में पाई गयी। स्वास्थ्य टीम ने पीड़ित छात्रओं के बीच दवा का वितरण किया। पीड़ित बालिकाओं से अन्य छात्रओं के संपर्क में न आने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान स्वेता विश्वास, विनोद सिंह, शिवसागर, ऊषा किरन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सत्यनारायण, मीना मौर्या मौजूद रहीं।गगहा के मझगांवा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन से बात करते बेसिक शिक्षा अधिकारी’ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ने विद्यालय में की छात्रओं की जांच
No comments:
Write comments