यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 मंगलवार से शुरू हो रही है। पहले दिन हाईस्कूल में गृह विज्ञान का इम्तिहान है, जबकि इंटर के परीक्षार्थी दोनों पालियों में हंिदूी व सामान्य हंिदूी की परीक्षा देंगे। इस बार सरकार ने नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। वहीं, हर मंडल की जिम्मेदारी शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रदेश भर के जिलों व परीक्षा में लगे अफसरों से दूरभाष पर तैयारियों का जायजा लिया। पर्यवेक्षकों के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस के अफसर भी नकल रोकने की रणनीति बनाते रहे। बोर्ड सचिव ने फिर कहा है कि परीक्षा में नकल कराने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज होगी, इसलिए नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षाएं कराई जाएं।
प्रवेश पत्र लेकर परेशानी : बोर्ड मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय तक सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कराने को लेकर तमाम अभ्यर्थी भटकते रहे। उनमें से कई के आवेदन निरस्त हो चुके हैं, तो कुछ को अन्य वजह से प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है। स हाईस्कूल व इंटर का इम्तिहान छह फरवरी से दस मार्च तक चलेगा >इस बार नकल रोकने के सख्त निर्देश, अफसर निगरानी में जुटे 1परीक्षा तैयारी एक नजर में हाईस्कूल परीक्षार्थी - 3655691 इंटर के परीक्षार्थी - 2981327 कुल परीक्षार्थी - 6637018 कुल परीक्षा केंद्र - 8549 संवेदनशील परीक्षा केंद्र - 1521 अति संवेदनशील केंद्र - 566 डिबार परीक्षा केंद्र - 431 1कोडिंग कॉपी - 50 जिले जेल बने परीक्षा केंद्र - आठ परीक्षा की समय सारिणी हाईस्कूल परीक्षा 14 दिन चलेंगी। छह से 22 फरवरी तक (सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक) इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेंगी। छह फरवरी से 10 मार्च तक (अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक)बोर्ड का कंट्रोल रूम यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया है, जो 24 घंटे काम करेगा। यदि किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो 0532-2622767, 2623182 और 2623139 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।1पहले दिन आधे घंटे पहले प्रवेश यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी आधे घंटे अनिवार्य रूप से पहुंचे, ताकि उन्हें आसानी से प्रवेश दिया जा सकें। परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान बिगड़ने पर केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षार्थी प्रवेशपत्र के साथ कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण पत्र लेकर जरूर पहुंचे
No comments:
Write comments