जासं,शहाबगंज(चंदौली): यह क्या, परंपराओं के निर्वहन में हम इस कदर आंखे मूंद ले रहे हैं कि सही व गलत का भान ही नहीं हो पा रहा है। जी हां, शहाबगंज विकास क्षेत्र के रसिया व धन्नीपुर गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में होलिका स्थापित कर दिए जाने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रसिया व धन्नीपुर गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में है। जहां सैकड़ों छात्र अध्यनरत हैं। धन्नीपुर विद्यालय के बाहर बाउंड्री सहित गेट भी स्थापित है। लेकिन गांव के लोगों द्वारा जबरदस्ती होलिका स्थापित कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी प्रांगण में कई वर्षों से होलिका स्थापित की जा रही हैं। होलिका स्थापित करने को लेकर पिछले वर्ष शिक्षक व ग्रामीणों में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुआ था। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल दुबे ने बताया कि मना करने के बाद भी प्रांगण में होलिका स्थापित कर दी गई। विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कमोवेश यही हाल रसिया गांव स्थित विद्यालय का भी है। परंपरा मान गांव के लोग विद्यालय परिसर में ही होलिका स्थापित कर दिए। प्रधानाध्यापक रामलाल प्रसाद ने कहा कि लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी व पुलिस से की गई है।
No comments:
Write comments