जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: डीएलएड प्रशिक्षण केंद्र नगर से 50 से 100 किमी दूर बनाए जाने पर अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांध रविवार को विरोध जताया तथा नए सिरे से ब्लाकवार केंद्र निर्धारित करने की मांग मानव संसाधन विकास मंत्रालय से की। कहा कि एक तरफ सरकार सुविधाएं बढ़ा भागदौड़ कम करने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ केंद्र निर्धारण में मनमानी कर डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसका पुरजोर विरोध करने का आह्वान करते हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं के हित में सभी ब्लाक मुख्यालयों पर केंद्र बनाने की मांग की। पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने नगर स्थित डाक बंगला परिसर में एकत्रित हुए अभ्र्यिथयों को संबोधित करते हुए कहा कि नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने में जुटे प्राइवेट शिक्षकों को विद्यालय छोड़कर लंबी यात्र करना कैसे संभव हो पाएगा। अल्प वेतन पाने वाले शिक्षकों के समक्ष आíथक समस्या भी आड़े आएगी तथा स्कूल का शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। महासचिव अरविन्द गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री की मनसा अप्रशिक्षित शिक्षकों को पत्रचार के माध्यम से प्रशिक्षित करना है, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अन्य प्रदेशों में डीएलएड प्रशिक्षण में इस तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही तथा ब्लाकवार स्टडी सेंटर बनाया गया है। विरोध प्रदर्शन में विनोद उपाध्याय, अमित शर्मा, महेश राव, यशवंत सिंह, राधेश्याम साहनी, संतोष गुप्ता, सत्येंद्र मिश्र, राम प्रसाद, इफ्तेखार खां, श्रीराम मिश्र, प्रदीप गुप्ता, मेराज अंसारी, अजय गुप्ता, विरेंद्र गुप्ता, वंदना सिंह, गौस आलम अंसारी, कमरूद्दीन, चंद्रदेव निगम, बबिता कुशवाहा, संगीता जायसवाल, उíमला, उसमान खां, महंथ यादव, सारिका सिंह, अजरुन गिरी, सीमा गुप्ता, अमिता गुप्ता, शबाना खान, मारूतिनंदन, गीता देवी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments