लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी (एसआरएओ) ने प्राथमिक शिक्षकों की सूची न भेजने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बीईओ से कहा है कि कार्यरत व अवकाश पर रहे शिक्षकों की सूची शीघ्र मुहैया कराएं ताकि उनका वेतन जारी किया जा सके।
जिले में करीब पांच हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात हैं। विभाग के अनुसार शिक्षकों का वेतन बीईओ द्वारा भेजी गई उपस्थिति सूची के आधार पर जारी किया जाता है। इसमें गुरुजनों के कार्य व अवकाश का विवरण दर्ज होता है। वित्त एवं लेखा विभाग उसके आधार पर सैलरी स्लिप तैयार करता है। वेतन हर माह की पहली तारीख को जारी करने का नियम है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
अब एसआरएओ सक्रिय हुए तो खंड शिक्षा अधिकारी हीलाहवाली कर रहे हैं। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी राम कृष्ण अवस्थी का कहना है कि हम समय पर वेतन जारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन शिक्षकों की सूची न मिलने से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के चलते पहले भी शिक्षकों को वेतन समय पर नहीं मिलता था।
No comments:
Write comments