सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों में भी विद्यार्थियों को निश्शुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह घोषणा डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने की। वह नगर निगम के त्रिलोक नाथ हाल में उप्र प्रधानाचार्य परिषद के 40वें अधिवेशन एवं शैक्षिक गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग एक हफ्ते में काम करने लगेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्राचार्यो की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। शिक्षकों को सेवानिवृत्त के दिन ही जीपीएफ व पेंशन सहित समस्त देयकों का भुगतान किया जाएगा। जो भी डीआइओएस इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments