यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। नोडल अफसर बनाए गए एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने नकल रोकने के लिए 22 क्यूआरटी बनाई है। यह टीमें सेंटरों पर निगरानी करेंगी। नोडल अधिकारी का कहना है कि सामूहिक नकल के मामले पकड़े गए तो प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
एसपी क्राइम के मुताबिक, परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा माफिया की सूची तैयार कर पहले से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमों को सेंटरों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानों, साइबर कैफों में छापामारी के लिए लगाया गया है।
No comments:
Write comments