इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के दायित्व के प्रति बढ़ती ढिलाई के खिलाफ डीएम को पत्र लिखने का सवाल पूछे जाने के खिलाफ शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए हैं। शनिवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार सिंह मुन्ना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए पीएन सिंह से मुलाकात की। संगठन ने बीएसए से मांग की कि वह शासन को अवगत कराए कि इस सवाल से शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसा न करने पर संगठन के शिक्षक यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी का सोमवार से बहिष्कार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शिक्षक नेता ऋषि टंडन, धर्मेंद्र वर्मा, देवेंद्र सिंह, छविराम, जयराज सिंह, संतोष शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे।
No comments:
Write comments