महराजगंज: राजीव नगर निवासी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा टैगोर कन्या जूनियर हाईस्कूल में एक शिक्षिका की नियुक्ति संबंधित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की त्रिस्तरीय समिति गठित की है। शिकायतकर्ता ने पत्र के माध्यम से टैगोर जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षिका अल्का के प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर स्थित प्राइवेट विद्यालय में वर्ष 2006 तक कार्यरत थीं। मामले की जांच करा कर दोषी शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बीएसए ने प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लिया। जांच व नियुक्ति के संबंध में अपनाई गई समस्त कार्यवाही व औपचारिकता से संबंधित वांछित समस्त अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ अपनी आख्या उपलब्ध कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुंदर पटेल की टीम गठित की है और आख्या को तीन दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
No comments:
Write comments