माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनका कार्यभार अभी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है। पहले यह चर्चा थी कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से उन्हें तीन माह का विस्तार मिल सकता है, लेकिन इस बारे में सायं तक आदेश नहीं जारी हुआ। शिक्षा विभाग में मेहनतकश अधिकारी के रूप जाने जानेवाले अवध नरेश के बारे में चर्चा है कि उन्हें माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
उच्च शिक्षा निदेशालय में बड़ा बदलाव हुआ है। उच्चतर शिक्षा के निदेशक रहे डा. राजेंद्र पाल सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। ऐसे में संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. सूर्य प्रकाश खरे को कार्यवाहक निदेशक का पदभार ग्रहण कराया गया है। शासन अब जल्द ही निदेशक के पद पर नियमित अफसर की नियुक्ति करेगा, हालांकि अभी तक वरिष्ठ अफसर को ही निदेशक का दायित्व मिलता रहा है। 1उच्चतर शिक्षा के निदेशक रहे डा. राजेंद्र पाल सिंह की जन्म तारीख दो जनवरी 1958 रही है। ऐसे में उन्होंने बुधवार को सरकारी सेवा की अवधि पूरी कर ली। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के कारण निदेशक पद का कार्यभार वरिष्ठतम संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. सूर्य प्रकाश खरे को हस्तांतरित किया गया है। अब शासन इस पद के लिए अंतिम निर्णय जल्द ही करेगा।
No comments:
Write comments