महराजगंज : अनुसूचित जाति, जनजाति बेसिक शिक्षक आदर्श समिति ने बैकलाग के अंतर्गत पदोन्नत शिक्षकों के पदावनत आदेश रद्द करने तथा रुकी वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज : अनुसुचित जाति, जनजाति बेसिक शिक्षक आदर्श समिति ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने की मांग की है। यह भी कहा है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने ज्ञापन में लिखा है कि जो शिक्षक बैकलाग के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय पदोन्नति प्राप्त किए है, उन्हें भी पदावनत किया जाना नियम विरुद्ध है। पदावनत शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि भी नहीं लगाई गई है जो कि अन्याय है। शिक्षकों ने समस्त आपत्तियों का निस्तारण कर अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति शिक्षकों के पदावनत के लिए जारी आदेश को निरस्त करने, तत्काल वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने की मांग की है। अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, महामंत्री मदन गोपाल, ब्रह्मानंद, रामचरन, राजेश धरिया मौजूद रहे।
No comments:
Write comments