महराजगंज : नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर में स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की आठवीं की छात्रा लक्ष्मी चौधरी को हाल ही में बाराबंकी में हुए प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर मंगलवार को एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। बताते चलें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी चौधरी ने हाल ही में बाराबंकी में हुए प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। प्रतियोगिता में सफल होकर विद्यालय पहुंचने पर सोमवार को छात्र लक्ष्मी चौधरी को बीएसए ने सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में सफल छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएसए जगदीश शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हे उचित प्रशिक्षण देने की। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को प्रशिक्षण व अवसर दिया जाए तो अपना परचम प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर फहराएंगे। इस मौके पर विद्यालय की वार्डेन निरुपमा चौधरी, कृष्णावती शुक्ला, चंद्रप्रभा, साइदा खातुन, महेश, दिनेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments