महराजगंज : पांच ब्लाक के चिह्नित 100 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे 104 शौचालय, 35 हजार रुपये की दर से धनराशि खातों में हुई प्रेषित
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के पांच ब्लाकों के 100 परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में पहल प्रारंभ कर दी है। 104 विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए 36 लाख 40 हजार की धनराशि जारी कर दी गई है। धनराशि जारी होने से शौचालय निर्माण कार्य में तेजी आएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर अभी भी जागरूकता की कमी है। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को स्वच्छता से जोड़ने व उनके सुविधा के दृष्टिगत विभाग ने जिले के पांच ब्लाकों के चिन्हित 100 विद्यालयों में 104 शौचालय निर्मित कराने का मन बनाया है। सोच है कि यदि विद्यालय में गरीब बच्चे शौचालय का प्रयोग करेंगे तो वे अपने घर पर अभिभावकों को भी शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे जहां स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा वहीं समाज भी स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा। विभाग ने घुघली के 13 विद्यालय, सदर के 18 विद्यालय, पनियरा के 15 विद्यालय में शौचालय निर्माण कराने के लिए धन जिम्मेदारों को भेज दिया है। इसी प्रकार परतावल के 23 विद्यालयों में 26 शौचालय तथा सिसवा के 31 विद्यालयों के 32 शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
शौचालय निर्माण के लिए भेज दी गई है धनराशि : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि शौचालयों के निर्माण के लिए 35 हजार की दर से धनराशि जिम्मेदारों के खाते में प्रेषित कर दी गई है। शौचालय निर्माण से स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।
No comments:
Write comments