आवेदन करने वाले 397 परिषदीय शिक्षकों के लिए 11 बजे से डायट में आयोजित होगी परीक्षा
दो अप्रैल से जिले के 105 परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए विभाग द्वारा आवेदन मांगे जाने पर 397 परिषदीय शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिनकी परीक्षा 30 मार्च को डायट में 11 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होगी। देर शाम तक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा और 31 मार्च को पास होने वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। नए सत्र 2018-19 से शासन हर जिले के 105 परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने जा रहा है। इसके लिए जनवरी माह में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से हर जिले को निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में फरवरी माह में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने के लिए परिषदीय शिक्षकों से आवेदन मांगे गये थे। 15 मार्च तक आवेदन दिए शिक्षकों की एक परीक्षा आयोजित कराकर उनका चयन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कर दिया जाना था। मगर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी में परिषदीय शिक्षकों से आवेदन मांगा गया। निर्धारित तिथि तक आवेदन कम होने के कारण दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई। इसके बाद भी महज 397 परिषदीय शिक्षकों ने आवेदन किया। इसमें 147 आवेदन प्रधानाध्यापक पद के लिए और 250 आवेदन सहायक अध्यापक पद के लिए है। जब कि सहायक अध्यापक के लिए कम से कम 400 आवेदन पहुंचने थे। क्योंकि हर विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक और चार सहायक अध्यापक पद पर तैनाती की जानी है। हालांकि आवेदन कम आने की बात पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए से कहा है कि जितने आवेदन आए हैं। उनकी परीक्षा आयोजित कराई जाय और दो अप्रैल तक इनको स्कूल आवंटित कर अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों को संचालित कराया जाय। इसी निर्देश के क्रम में आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा 30 मार्च को आयोजित होगी। समय कम होने के कारण इसी दिन देर शाम को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे और अगले दिन 31 मार्च को स्कूलों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।
आवेदन किए शिक्षकों की परीक्षा 30 मार्च को डायट में 11 बजे से होगी। सभी शिक्षक समय से उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होंगे। देर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। रामसागर पति त्रिपाठी, बेसिक शिक्षाधिकारी
No comments:
Write comments