6049 मदरसा परीक्षार्थी जिले के 11 केंद्रों पर देंगे परीक्षा• एनबीटी, लखनऊ: मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018-19 की परीक्षाएं 16 से 28 अप्रैल तक चलेंगी। मदरसा बोर्ड ने मदरसा परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। शहर में इसके लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 87 मदरसों के 6049 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए सेक्टर और स्टैटिक मैजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। इस बाबत मदरसा जिला की तरफ से प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि राजधानी में सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी। पहली पाली में ज्यादा मौलवी के परीक्षार्थी और दोपहर की पाली में आलिम, कामिल और फाजिल के परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली में 2924, जबकि दूसरी पाली में 3125 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इन्हें बनाया परीक्षा केंद्र
बालेन्दु द्विवेदी ने बताया कि इस बार उन्हीं स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे हैं। राजधानी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज(सिंगारनगर), राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, स्वामी योगानन्द बालिका इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, मदरसा आइडियल गर्ल्स स्कूल, मदरसा सुल्तानुम मदारिस और मदरसा अलफिरदौस रहमानी को केंद्र बनाया गया है।
No comments:
Write comments