महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कन्वर्जन कास्ट के रूप में 3.29 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। प्राथमिक विद्यालयों को 21761855 रुपये तथा जूनियर विद्यालयों को लगभग 11193963 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले में संचालित 2127 परिषदीय विद्यालयों के साथ 155 सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी के लिए कंवर्जन कास्ट उपलब्ध कराया जाता है। विभाग ने जिले के समस्त 12 ब्लाकों में जनवरी से मार्च माह तक का कन्वर्जन कास्ट का भुगतान कर दिया है। कन्वर्जन कास्ट की धनराशि जारी किए जाने से योजना को प्रभावी तरीके से क्रियांवित किया जा सकेगा। धनराशि भेजे जाने के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक के 1523 तथा जूनियर के 759 विद्यालयों में धनराशि हस्तांतरित कर दी है।
मई तक फल वितरण के लिए जारी हुए 1.61 करोड़ :
जिले के 2282 विद्यालयों में प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों को फल वितरित करने के लिए कुल 16145244 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। विद्यालयों को अगस्त के बाद धनराशि जारी नहीं हो सकी थी, जिससे बहुत सी जगह योजना प्रभावित हो रही थी। धनराशि जारी होने से अब बच्चों को मई 2018 तक नियमित रूप से फल का वितरण किया जा सकेगा।
प्रेषित हो चुकी है धनराशि :
डीसी :मध्याह्न भोजन के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेज दी गई है। धनराशि जारी होने से बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जा सकेगा।
मई तक फल वितरण के लिए जारी हुए 1.61 करोड़ :
जिले के 2282 विद्यालयों में प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों को फल वितरित करने के लिए कुल 16145244 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। विद्यालयों को अगस्त के बाद धनराशि जारी नहीं हो सकी थी, जिससे बहुत सी जगह योजना प्रभावित हो रही थी। धनराशि जारी होने से अब बच्चों को मई 2018 तक नियमित रूप से फल का वितरण किया जा सकेगा।
प्रेषित हो चुकी है धनराशि :
डीसी :मध्याह्न भोजन के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेज दी गई है। धनराशि जारी होने से बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जा सकेगा।
No comments:
Write comments