सीबीएसई पेपरलीक मामले को लेकर चौतरफा आलोचना में घिरे मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने शुक्रवार को 12वीं के अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा का एलान कर दिया है। यह परीक्षा अब 25 अप्रैल को देशभर में होगी। 10वीं के गणित को लेकर अभी असमंजस है। मंत्रलय ने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर इस सिलसिले में फैसला ले लिया जाएगा। जांच के बाद इस पर फैसला होगा। दोबारा परीक्षा की जरूरत हुई, तो भी जुलाई में सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में ही होगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रलय के स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12वीं को लेकर इसलिए तुरंत फैसला लिया गया, क्योंकि इन बच्चों को इसके बाद उच्च शिक्षा या विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना होता है। ऐसे में उनकी परेशानी को देखते हुए दोबारा परीक्षा का फैसला लिया है। वहीं 10वीं के गणित के प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर अभी पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। इसकी जांच जारी है। इसलिए परीक्षा दोबारा कराई जाए या नहीं, इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि यदि परीक्षा होगी, तो वह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही होगी और इसे जुलाई में कराया जाएगा।
देश के अन्य हिस्सों से पेपरलीक होने की आ रही खबरों को स्कूली शिक्षा सचिव ने पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने कहा कि कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं। फिर भी किसी के पास कोई प्रामाणिक तथ्य है, तो वह भेज सकता है। स्कूली शिक्षा सचिव ने कहा कि मंत्रलय ऐसी फुलप्रूफ योजना ला रहा है, जिसमें पेपर लीक होने की आशंका नहीं होगी।
No comments:
Write comments