इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 34 वोकेशनल विषयों को 12वीं कक्षा से बाहर कर दिया है। नामांकन की कमी बजह बताई गई है।
बंद कोर्स में दर्शनशास्त्र, रचनात्मक लेखन एवं अनुवाद अध्ययन, हेरिटेज क्राफ्ट, ग्राफिक डिजाइन, ह्यूमन राइट एवं जेंडर स्टडीज, थिएटर स्टडीज, लाइब्रेरी एवं इंफारमेशन साइंस, पोल्ट्री न्यूट्रीशियंस एवं फिजियोलॉजी, पोल्ट्री प्रोडक्ट एवं टेक्नोलॉजी, पोल्ट्री डिजीज एंड कंट्रोल, फाउंड्री टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट ऑफ डेयरी एनिमल, मिल्क मार्किटिंग एंड इंटरपेंयोरशिप, डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल, आर्ट एंड साइंस ऑफ मेकिंग रिटेल, इस्टीमेशन इन सिविल इंजीनियरिंग, इलेमेंट्री स्ट्रक्चरल मशीन, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस एवं अकाउंटिंग, ऑफिस कम्युनिकेशन, एसी एंड रेफ्रिजरेशन, बायोलॉजी आप्थोमेलिक, ऑप्टिक्स, लैब मेडिसिन, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, रेडिएशन फिजिक्स, रेडियोग्राफी, हेल्थ एजूकेशन एंड कम्युनिकेशन, फस्ट एड एंड एमरजेंसी मेडिकल केयर, चाइल्ड हेल्थ नर्सिग, मिडवाइफरी, हेल्थ एंड सेंटर मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड ट्रांस्पोर्ट ऑपरेशंस, बेकरी, कंफेक्शनरी एवं म्यूजिक प्रोडक्शन हटाए गए हैं।
No comments:
Write comments