उत्तर प्रदेश बीएड-टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पिछले 37 दिनों से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने होली न मनाने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्ति देने के लिए तरह-तरह के अड़ंगे लगाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। भाजपा के जिन नेताओं ने कभी संसद में यह मुद्दा उठाया था आज वह भी मिलने का समय नहीं दे रहे। ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हैं और उनकी न्याय मिलने की आस भी टूट रही है। प्रदेश भर से जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर एक हफ्ते में उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो अब वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में वीरेंद्र पाल सिंह, राहुल गुप्ता आदि मौजूद हैं।
No comments:
Write comments