दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले दिव्यांग बच्चोंको अब कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी। ताकि वह निर्बाध रूप से अपने उत्तर लिख सकें। लेकिन इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन () से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इसके बीमार या किसी भी रूप में परीक्षा देने में असमर्थ परीक्षार्थियों को एक पंजीकृत चिकित्सक या किसी मनोवैज्ञानिक से एक सर्टीफिकेट जारी कराना होगा। इसमें कुछ ठोस आधार पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की सिफारिश की गई होगी। परीक्षा समिति ने हाल की एक बैठक में यह फैसला लिया है। इस साल से विशेष जरूरतों वाले परीक्षार्थियों को यह अतिरिक्त रियायत दी जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि कंप्यूटर का इस्तेमाल सीमित रूप से केवल सवालों का जवाब देने के लिए किया जा सकता है। बड़े फांट साइज में सवाल को देखने या फिर सवाल को कंप्यूटर पर सुनने की भी इजाजत होगी। संबंधित परीक्षार्थी को परीक्षा में अपना कंप्यूटर या लैपटॉप खुद ही लाना होगा। यह कंप्यूटर परीक्षा के लिए पहले से फार्मेट किया गया होगा।
असमर्थ परीक्षार्थियों को पंजीकृत चिकित्सक या किसी मनोवैज्ञानिक से एक सर्टीफिकेट जारी कराना होगासंबंधित परीक्षार्थी को परीक्षा में अपना कंप्यूटर या लैपटॉप पहले से फार्मेट कराकर लाना होगा नीट में उम्र सीमा तय करनेवाली की अधिसूचनापर हाईकोर्ट की रोक
No comments:
Write comments