महराजगंज : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर एबीआरसी का अविलंब चयन कराने व शिक्षकों की समस्या को दूर कराने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपते हुए समस्या को दूर कराने की मांग की। जिला संयोजक अभिषेक पांडेय ने कहा कि एबीआरसी पद पर नये चयन के लिए लोगों ने लंबे समय से आवेदन किया है मगर अभी तक इसकी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। यही नहीं बीएसए द्वारा बिना स्पष्टीकरण लिए ही नौतनवा क्षेत्र के धौरहरा के सभी स्टाफ का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के उपरांत समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस दौरान सह संयोजक अजय त्रिपाठी, ऋषिकेष गुप्त, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, कमलानन शुक्ल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments