आलमपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सहासा के हेडमास्टर राम गोपाल वर्मा पर हमले की घटना ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को सैकड़ों शिक्षक बीएसए दफ्तर पहुंचे और बीएसए को ज्ञापन देकर प्रधानपति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि 22 मार्च की शाम तक कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूलों को बंद कर आंदोलन किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार की भी चेतावनी दी गई। इस दौरान शिक्षक नेता राजेंद्र गंगवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार, अरुण मिश्र मौजूद रहे। हेडमास्टर दूसरे स्कूल में अटैच: विवाद को देखते हुए बीएसए ने फिलहाल हेडमास्टर राम गोपाल वर्मा को दूसरे स्कूल में अटैच करने का निर्देश दिया है। बुधवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बीएसए से मुलाकात की। यूटा की मांग पर बीएसए ने प्रधानपति की गिरफ्तारी न होने तक राम गोपाल को अन्य स्कूल में अटैच करने का निर्देश दिया। घटना की जानकारी डीएम और सीडीओ को भी दी गई है
No comments:
Write comments